वारी पंचायत के मुखिया पद पर उप चुनाव हेतु कल से नामांकन शुरू होगा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित वारी पंचायत में मुखिया पद पर उपचुनाव का अधिसूचना जारी कर दिया गया है इस संदर्भ में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने पुष्टि करते हुए बताए की चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कल 9दिसंबर से वारी पंचायत के मुखिया ग्राम कचहरी माहे के वार्ड14 से पंच और नीरपुर भाररिया के वार्ड 14से पंच पद से उप चुनाव हेतु नामांकन शुरू होगा जो 15दिसंबर तक चलेगा 16से 18दिसंबर तक संविक्षा ,20दिसम्बर को नाम वापसी,28दिसंबर को मतदान होगा और 30दिसंबर को मतगणना होगा।बताते चले की वारी पंचायत के निवर्तमान मुखिया जगरनाथ पोद्दार के द्वारा जाति छिपाने का हवाला देकर माननीय न्यायलय में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसपर माननीय न्यायालय के द्वारा अयोग्य घोषित कर उक्त सीट पर नए सिरे से चुनाव करवाने का निर्देश दिए थे।