सिंघिया में डीजल अनुदान में घुस लेने का ऑडियो वायरल हो रहा है ।हालांकि पी न्यूज़ इसे पुष्टि नहीं कर रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में एक कृषि कोडीनेटर के द्वारा डीजल अनुदान के लाभ लेने में नाजायज ढंग से अवैध रूप से रुपिया लेने के सेटिंग किए जाने का ऑडियो वायरल हो रहा है आप गौर से सुनिए कैसे डील किया जा रहा है । हलांकी पी न्यूज़ इस वायरल ऑडियो का पुष्टि नहीं कर रहा है।लेकिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो0 नौशाद अहमद से पूछे जाने पर उन्होंने बताए की इस वायरल ऑडियो के मामले में पवनेश कुमार से स्पष्टीकरण किया गया है परंतु उसके द्वारा किसी प्रकार की जबाव नहीं दिया गया है सो उसके विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन अग्रसारित कर दिया जाएगा
Post Views: 1,212