सिंघिया में सरकारी विद्यालय में बच्चे के थाली से अंडा गायब ,के के पाठक का भय नही
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के फुलहरा पंचायत स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय फुलहरा में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी एवम् अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है ठंड जैसे मौसम में भी बच्चो को शुकवार के दिन मध्यान भोजन में अंडा नही दिया गया है अंडा के बदले सरिगली संतरा दिया गया है।आश्चर्य की बात यह लग रही है की के के पाठक के कड़ी आदेश निर्देश दिए जाने के बाबजूद यहां के शिक्षक लोग निर्भीक होकर मिड डे मिल में घोटाला कर रहे है।बच्चे के अभिभावक लोग भी के के पाठक को सिंघिया में जांच करने के लिए आमंत्रित कर रहे है
Post Views: 628