अकोनमा में आशा चयन हेतु आमसभा किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित अकोनामा ग्राम के वार्ड11में आशा चयन हेतु आम सभा किया गया है जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत कुंडल 2 के मुखिया ने की है जिसमे प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी ,बीसीएम, मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव, गौतम यादव के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे ।उक्त आम सभा में कुल 5आवेदन आया है । मौके पर उपस्थिति प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा चयन के संदर्भ में सरकार के गाइड लाइन के बारे में उपस्थित लोगो को बताकर जागरूक किए है की किस प्रकार आशा का चयन करना है।
Post Views: 879