



सिंघिया में साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ एक दलित ,64हजार निकासी कर लिया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के धगज्जरी ग्राम के एक दलित व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है उनके खाते से 64हजार 100रुपया का निकासी फर्जी ढंग से कर लिया गया है इस मामले में पीड़ित दलित दिलीप पासवान ने बताया कि मेरे खाते से 64हजार 100रुपया फर्जी ढंग से निकासी कर लिया गया है जिसकी शिकायत एसबीआई के मेन ब्रांच सिंघिया में किया साइबर सेल में किया मगर मेन ब्रांच वाले भी मुझे मदद नहीं किया और पुलिस वाले भी मेरा शिकायत नहीं सुने है ।उन्होंने इस मामले पर जांच कर कारवाई किए जाने की मांग किया है
Post Views: 309