



*सहारा भुगतान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष दिया धरना*
संजय भारती
समस्तीपुर। सहारा भुगतान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर राजकुमार पासवान की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी के समक्ष बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जो पांच सूत्री मांग निम्न प्रकार हैं:-
1. जिले के सभी सहारा इंडिया कार्यालय एवं ब्रांच को खुलवाया जाए।
2. सभी जमा कर्ता को सहारा इंडिया के ब्रांचो से भुगतान करवाया जाए।
3. सभी मृत्य कायकर्ता एवं जमा कर्ता को 10-10 लाख ₹ का मुआवजा दिया जाए।
4. सभी कार्यकर्ता एवं और ब्रांच कर्मियों की कमीशन एवं वेतन भविष्य निधि इनकम टैक्स का पैसा जमा करवाया जाए ताकि भुगतान मिल सके।
5. जिस मकान में सहारा इंडिया का कार्यालय चलाया जा रहा है मकान मालिक और बिजली बिल का पैसा जमा करवाया जाए। ताकि पूर्व के तरह सहारा इंडिया कार्यालय संचालन हो सके। मौके पर अनिल कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, उमेश राय, उमेश पंडित, रामाशीष महतो, मिथिलेश राय आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया।