



बाढ़ से बचाव के सुधार में जुटी सरकार
समस्तीपुर में बागमती शांतिधार बूढ़ी गंडक लिंक योजना से बागमती नदी से उत्पन्न होने वाली बाढ़ की स्थिति में सुधार के साथ-साथ सुखाड़ की स्थिति में भी सुधार होगा. समस्तीपुर जिला के आधा दर्जन प्रखंड कल्याणपुर, वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर, रोसड़ा एवं सिंघिया के साथ दरभंगा जिले के हायाघाट और बहेड़ी प्रखंडों की लगभग 39,350 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इस परियोजना से इस इलाके में भूजल के स्तर को बनाये रखने में भी काफी मदद मिलेगी.
इतना ही नहीं, शांतिधार के किनारे बसे लोगों की सामाजिक और आर्थिक जीवनशैली को बेहतर बनाया जा सकेगा. इस योजना का 62 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.बागमती शांतिधार बूढ़ी गंडक लिंक योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक रूप से निर्मित शांतिधार के उपलब्ध भूमि को पुनर्जीवित करते हुए बागमती नदी के जल को बूढ़ी गंडक नदी में प्रवाहित करना है.यह पूर्व से ही जल निकासी का माध्यम रहा है.
शांतिधार बागमती नदी के दाएं कल्याणपुर प्रखंड के घोघराहा से बहती हुई समस्तीपुर जिला में बूढ़ी गंडक नदी के बाएं त्रिमुहानी रोसड़ा के पास बूढ़ी गंडक नदी में मिलती है. बागमती-शांतिधार-बूढ़ी गंडक लिंक योजना के पूरे हो जाने के बाद इलाके की लगभग 39 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इससे इस क्षेत्र की लगभग 4.20 लाख की आबादी लाभान्वित हो सकेंगे. इस योजना के कार्यान्वयन से बागमती नदी के अधिशेष जल को बूढ़ी गंडक नदी में प्रवाहित कर बागमती से उत्पन्न होने वाली बाढ़ की स्थिति में भी सुधार लाया जा सकेगा.