



*जुब्बा सहनी शोध एवं सेवा संस्थान के संस्थापक निर्देशक प्रो हरिश्चन्द्र सहनी की पुण्यतिथि पर 20 अप्रैल को कार्यक्रम का होगा आयोजन*
*श्रद्धांजलि सभा में केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी तथा संजय सरावगी करेंगे शिरकत*
*20 अप्रैल को अपराह्ण 1:00 बजे मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आमंत्रित किए गए पत्रकार*
सी एम कॉलेज, दरभंगा के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक एवं जुब्बा सहनी शोध एवं सेवा संस्थान, सुंदरपुर, दरभंगा के संस्थापक निदेशक प्रो हरिश्चन्द्र सहनी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 20 अप्रैल, 2025 (दिन रविवार) को अपराह्ण 2:00 बजे से स्मृति भवन, सुंदरपुर, वार्ड नंबर-4, दरभंगा में श्रद्धांजलि सभा का वृहत आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद, बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी तथा भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी करेंगे शिरकत। इस अवसर पर अपराह्ण 1:00 बजे केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार बंधु आमंत्रित किए गए हैं।
अमर शहीद जुब्बा सहनी शोध एवं सेवा संस्थान के निदेशक एवं प्रो हरिश्चन्द्र सहनी के बड़े पुत्र कृष्ण कुमार सत्यवादी उर्फ पप्पू सहनी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में दरभंगा नगर निगम के महापौर अंजुम आरा तथा उपमहापौर नाजिया हसन तथा दरभंगा जिला परिषद् के अध्यक्ष सीता देवी आदि सहित अनेक शिक्षाविद् एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस संस्थान से प्रो हरिश्चन्द्र सहनी की ‘भारत के रत्न एवं बिहार के मोती’, ‘मेरे सपने एवं संकल्प’, ‘दलित साहित्य के चार स्तंभ’, ‘संत कबीर और उनका दर्शन’, ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद जुब्बा सहनी का योगदान’, ‘अंधविश्वास एवं दलित शोषण’ आदि 18 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें “दलित साहित्य के चार स्तंभ” पुस्तक का विमोचन पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। पप्पू सहनी ने कहा कि प्रो हरिश्चन्द्र सहनी ने कुल 24 शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया जिनमें 18 छात्र अब तक प्राध्यापक या अध्यापक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।
इस अवसर पर दलित- साहित्य के सिद्धहस्त लेखक एवं सीएम कॉलेज दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग के विद्वान प्रो हरिश्चन्द्र सहनी लिखित 18 वीं पुस्तक “अंधविश्वास एवं दलित शोषण” का विमोचन भी किया जाएगा। समारोह की तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य से कृष्ण कुमार सत्यवादी की अध्यक्षता में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें डॉ आर एन चौरसिया, डॉ प्रेम कुमार निषाद, डॉ ध्रुव सहनी, डॉ राकेश कुमार सिन्हा, प्रकाश सहनी,अमरचन्द्र सहनी, कुमार चन्द्र सहनी, सुभाष चन्द्र सहनी, सुरेन्द्र यादव तथा ऋषि कुमार आदि ने भाग लिया।