अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण हेतु विशेष शिविर को लेकर विशेष समीक्षात्मक बैठक किया गया

अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण हेतु विशेष शिविर को लेकर विशेष समीक्षात्मक बैठक किया गया

प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायतों के अनु० जाति/जनजाति टोलों में आयोजित की जा रही विशेष विकास शिविर को लेकर पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिविर को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता को बल दिया गया। विशेष विकास शिविर के आयोजन से अनु० जाति/अनु०जनजाति टोलों के परिवारों को सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से अच्छाादन किया जाना है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया द्वारा अपने पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक को निम्न निदेश दिये……..

1. अनु० जाति टोलों में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर के तीन दिन पूर्व संबंधित टोलो से सभी परिवारों को उक्त शिविर में उपस्थित होने हेतु विकास मित्र द्वारा आमंत्रण पत्र देगे। आमंत्रण पत्र विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये प्रपत्र में ही देना है।

2. शिविर में अनु० जाति/जनजाति के परिवारों की उपस्थित के उद्देश्य से उपस्थिति पंजी तैयार करेंगे साथ ही विशेष विकास शिविर के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी के लिए शिविर प्रभारी द्वारा उपस्थिति का प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा। शिविर मे उपस्थित कर्मियों का भी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित कनियों के विरूद्ध जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाएगा।

3. सनी विकास मित्र को निदेश दिया गया कि विकास रजिस्टर 2.0 में विभिन्न योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करें ताकि शिविर का मुख्य उद्देश्य पूर्ण किया जा सकें।

4. पंचायत सचिव को भी निदेश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत के अनु०ताति/अनु० जनजाति टोलों में सरकार की 22 योजनाओं से वंचित परिवारों से आवेदन प्राप्त कर ससमय निष्पादन कर लें।

5. सभी विकास मित्र विशेष विकास शिविर में सर्वप्रथम अनु० जाति/जनजाति के लिए सरकार द्वारा दी जा रही जन कल्याणकारी योजना के संबंध में अपना संबोधन देगें तथा योजनाओं के बारे में लाभुकों को अवगत कराएगें।

6. संबंधित पंचायत के स्वच्छत्ता पर्यवेक्षक को भी निदेशित किया गया कि विकास मित्र से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग करेंगे।

7. सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि सभी कार्यपालक सहायक को ससमय विशेश विकास शिविर में लैप्टाप एवं आवशयक उपकरण के साथ उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से भी निदेशित करेंगे।

8. बैठक के माध्यम से सभी शिविर प्रभारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने आवंटित अनु० जाति टोलों का नियमित रूप से भ्रमण करेंगें जिससे आवेदन प्राप्ति एवं आच्छादन की

Leave a Comment

error: Content is protected !!