सिंघिया नगर पंचायत के लोगो ने पानी के किल्लत होने पर सड़क जाम कर भड़ास निकाले

filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; motionR: 0; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 93.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 47;

सिंघिया नगर पंचायत के लोगो ने पानी के किल्लत होने पर सड़क जाम कर भड़ास निकाले

 

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया बथान चौक पर नगर पंचायत के लोगो ने पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम कर सिंघिया नगर पंचायत के चेयरमैन डिप्टी चेयरमैन कार्यपालक पदाधिकारी और वार्ड 10 के वार्ड पार्षद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाले है इनलोगों का आरोप तथा शिकायत है कि विगत 3वर्षो से पीने की पानी की समस्या से नगर पंचायत के लोग जुझ रहे है फिर भी न ही कोई अधिकारी ध्यान दिया और न ही कोई जन प्रतिनिधि ही ध्यान दिया है ।वर्तमान समय में काफी गर्मी और धूप रहने पर लोगो को पीने का पानी नहीं मिलने पर काफी परेशानी हो रही है जो लोग अपने अपने घर में निजी चापाकल गाड़े हुए है उसका भी वाटर लेभल काफी नीचे चले जाने से पानी निकलना बंद हो गया है ।बताते चले कि भीषण गर्मी और धूप को मद नजर देखते हुए जिला प्रशासन भी आदेश निर्देश दे चुके है कि आम लोगों को पीने के पानी मुहैया कराया जाय फिर भी यहां के लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं किया गया था उक्त जाम सुबह 7बजे से ही शुरू किया गया था लगभग 4घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा जिससे कुशेश्वर स्थान से रोसड़ा और सिंघिया से लहेरियासराय जाने वाली सड़क मार्ग पर बस का परिचालन थप रहा।अंत में थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझा कर जाम हटवाने का काम किया है वही कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने जाम करने वामे लोगो को भरोसा दिया है कि पीने के पानी का वैकल्पिक व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!