



रोसड़ा में मिथिला आंख हॉस्पिटल में गरीब मरीजों के लिए विशेष सुविधा
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा में मिथिला आंख हॉस्पिटल में गरीब मरीजों के इलाज के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था है हेल्थ कार्ड पर इलाज करवाने लेंस लगवाने की विशेष व्यवस्था है ।बताया जा रहा की मिथिलांचल का सुप्रसिद्ध अस्पताल में गिने जाते है जिसमें बहुत ही अच्छे डॉक्टर नवीन कुमार द्वारा ऑपरेशन कर समुचित इलाज की जाती है इसका अन्य ब्रांच शाखा मुसरीघरारी जंदाहा खगड़िया में है
Post Views: 133