



समस्तीपुर में मजदूर दिवस मनाया गया
आज दिनांक – 01.05.25 को “मजदूर दिवस ” के अवसर पर समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर स्थित ‘ कंचन निवास ‘ पर वर्ष 1886 में शिकागो में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उन्हें याद किया गया l समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ट्रेड यूनियन नेता प्रकाश कुमार सिंह, भवन निर्माण से जुड़े राजमिस्त्री विष्णुदेव महतो तथा राजमिस्त्री दिलीप दास सहित 10 मजदूरों को माला, वस्त्र तथा मिठाई देकर उन्हें सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अपने संबोधन के क्रम में समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ मनाने का उद्देश्य है मई 1886 को शिकागो के हैय मार्केट में हुए बम धमाके में मरे हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देना और उस नारे – ” दुनिया के मजदूरों एक हों ” को साकार करना जो सभी मजदूरों को एक सूत्र में बाँधती है | किसी भी देश व समाज के निर्माण में मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान होता है | मौके पर विद्युत विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी कंचन ठाकुर, ट्रेड यूनियन नेता प्रकाश कुमार सिंह, समस्तीपुर विकास मंच के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रंभू, प्रखंड संयोजक मनोज कुमार राय, सह संयोजक ईo राजेश कुमार राय, समाजसेवी सीतेश ठाकुर, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, समाजसेवी मोo परवेज आलम, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम विनोद पासवान, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, समाजसेवी जयलाल राय, कृषु तथा डाo रामपुकार कुशवाहा आदि मौजूद थे l