



*समस्तीपुर डीएम के द्वारा गृह रक्षकों की दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा हेतु शिड्यूल तैयार किया गया है*
संजय भारती
समस्तीपुर। 10 मई से प्रारंभ होने वाली गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा के अवसर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन समस्तीपुर में जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा बताया गया की कुल प्राप्त आवेदन 25369 है जिसमें 19290 पुरुष, 6078 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर का आवेदन प्राप्त है। इसके विरुद्ध पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कुल 15 दिन निर्धारित है जो दिनांक 10 मई, 13 मई, 14 मई ,15 मई,16 मई, 17 मई, 19 मई, 20 मई, 21 मई, 22 मई, 23 मई, 24 मई ,26 मई, 27 मई एवं 28 मई है जबकि महिला अभ्यर्थियों एवं ट्रांसजेंडर के लिए कुल 5 दिन निर्धारित हैं जो 29 मई, 30 मई, 31 मई, 2 जून एवं 3 जून है। इस प्रकार कुल 20 दिनों में इस दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को पूर्ण किया जाना है।इसके लिए बैच वाइज शेड्यूल बना दिया गया है जिसमें कुल चार बैच हैं फर्स्ट बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4:00 बजे है, जबकि दूसरे बैच का सुबह 4:30 बजे, तीसरे बैच का सुबह 5:00 बजे एवं चौथे बैच का 5:30 बजे पूर्वाह्न है। तीन बैच क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय में 90-90 अभ्यर्थी हैं जबकि चौथे बैच में ग्रुप डी में 80 कैंडिडेट है। सक्षमता जांच हेतु पूरी प्रक्रिया के वरीय प्रभारी के रूप में राजेश सिंह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को बनाया गया है जिनके दिशा-निर्देश में सभी पदाधिकारी कार्य करेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह, सिविल सर्जन समस्तीपुर, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं तथा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी गण एवं कर्मी उपस्थित रहे।