



सिंघिया के मनरेगा पी ओ ने साफ सफाई करवाने में जुट गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा पी ओ डॉक्टर प्रेम कुमार लाल ने बीती रात्री में अपने कार्यालय के कैम्पस में लगे कचड़ा को साफ सफाई करवाने में जुट गए थे बताया गया कि दिन में अपने कर्मी लोगो के साथ कार्य की समीक्षा बैठक किया तथा बैठक समापन के पश्चात खुद साफ सफाई करवाने में जुट गए थे
Post Views: 180