बिहार के रिश्वतखोर ASI पर कड़ा एक्शन

बिहार के रिश्वतखोर ASI पर कड़ा एक्शन

 

वैशाली जिले में घूसखोर दारोगा को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दारोगा का नाम मेघनाथ राम है जो महुआ थाना में पदस्थापित है. जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति से किसी मामले में रिश्वत की मांग की जा रही थी, लेकिन वह घूस देना नहीं चाह रहे थे. इसको लेकर सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम केस में मदद नहीं कर रहे थे. इसी को लेकर पीड़त परिवादी ने पटना विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी. इस मामले की सत्यता की जांच की गई और पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने दारोगा को अरेस्ट कर लिया.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है महुआ थाना कांड संख्या 409/25 के आरोपियों को पकड़ने और केस डायरी में मदद के नाम पर परिवादी दामोदर सिंह से रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित दामोदर सिंह ने निगरानी में की थी. मामला दर्ज कर पटना निगरानी की टीम ने मामले का सत्यापन किया और जब जांच में आरोप सही पाया गया. इसके बाद पटना की निगरानी की टीम ने धावा बोला और महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पुलिस अवर निरीक्षक मेघनाथ राम को निगरानी की टीम ने दबोच लिया. इसके बाद गिरफ्तार दारोगा को महुआ थाना लाया गया जहां पूछताछ के बाद निगरानी की टीम उसे लेकर पटना चली गई.

दारोगा को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार, दारोगा मेघनाथ राम पीड़ित परिवादी दामोदर सिंह से 5000 रिश्वत ले रहे था, तभी जाल बिछाए बैठे विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया. मेघनाथ राम ने परिवादी से केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर थाना से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर छतवारा चौक के पास परिवादी को बुलाया था और वहीं उससे घूस के रुपये ले रहा था. बता दें कि परिवादी दामोदर सिंह ने पहले ही निगरानी विभाग से शिकायत दर्ज कराई थी.निगरानी के हाथ चढ़े आरोपी सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम को विजिलेंस टीम अरेस्ट कर पटना ले गई, जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!