



सिंघिया में महाराष्ट्र के लोगों का मूर्ति छीन लिया गया था
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के भारीहार ग्राम के लोगो ने महाराष्ट्र के श्री राम गौशाला ट्रस्ट के लोगो का मूर्ति छीन लिया और वहा से भगा दिया ये लोग बोल रहा था कि यहां के लोग इसे ढोंगी बता रहा था तब ये लोग सिंघिया और रोसड़ा थाने का चक्कर लगाने लगा तब सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने उक्त स्थल पर जाकर मामले का सत्यापन कर उनलोगों को मूर्ति वापस करवाए है बताया गया कि ये लोग किसी के साथ ढोंगी या ठगने का काम नहीं करता है जो कोई लोग खुशी से कुछ दान दे देता है उसी से भरपाई करते है सो इनलोगों का चेहरा देख लीजिए यदि आपके क्षेत्र में जाता है तो उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं कीजिए
Post Views: 144