हसनपुर विधानसभा में भाजपा ने हसनपुर मांगें कमल निशान की मांग तेज की

*हसनपुर विधानसभा में भाजपा ने हसनपुर मांगें कमल निशान की मांग तेज की*

संजय भारती

समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में स्थानीय चेहरे को भारतीय जनता पार्टी से टिकट दिए जाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं। हसनपुर विधानसभा स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में स्पष्ट कह रहे हैं कि आगामी चुनाव में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी स्थानीय होना चाहिए, जो क्षेत्र की ज़मीनी हकीकत और जनसमस्याओं से वाकिफ हो। इस आयोजन को लेकर भाजपा नेता सह सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया जय प्रकाश राय ने अन्य भाजपा
नेताओं के साथ जानकारी दी कि हसनपुर मांगें कमल निशान के उद्देश्य से एक चरणबद्ध सूची तैयार की जा रही है, जिसमें ऐसे संभावित नेताओं के नाम शामिल किए जाएंगे जो संगठन को मज़बूती देने के साथ जनता के बीच सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। यह सूची प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी, जहां पार्टी के वरीय नेता इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पार्टी नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!