सिंघिया में विशेष शिविर का आयोजन किया गया

सिंघिया में विशेष शिविर का आयोजन किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत नीरपुर भरारिया वारी बंगरहट्टा माहे लिलहौल सालेपुर पंचायत के दलित महादलित टोल में अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के लोगों के जन कल्याणकारी हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है सालेपुर में आवास सहायक राजू अनिल बैठा विकाश मित्र कपलेश्वर सरदार ,गुरु सेवक पासवान उपस्थित थे वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा भी निरीक्षण करने पहुंचे और कई दिशा निर्देश दिए लिलहौल के मुसहरी में बीसी मो0 सोहराब आलम आवास सहायक गोविंद पी आर एस अनिरुद्ध कुमार विकाश मित्र प्रभु सरदार समेत कई लोग उपस्थित थे माहे में आवास सहायक राजेश पासवान पीआरएस मुकेश रजक पंचायत सचिव शशि भूषण कर्ण स्वच्छता सुपर वाइजर उमा शंकर राम के अलावे अन्य कई कर्मी लोग उपस्थित थे वहीं सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने आयोजित सभी विकाश शिविर का निरीक्षण किए

Leave a Comment

error: Content is protected !!