इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों की।बैठक संपन्न*

*इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों की।बैठक संपन्न*

संजय भारती

समस्तीपुर। इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के ज़िला अध्यक्षों/सचिवों की एक आवश्यक बैठक ज़िला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के कार्यालय में सपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद की जिला अध्यक्ष रोमा भारती ने किया। बैठक में इंडिया गठबंधन के ज़िला समन्वय समिति के गठन पर विचार किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक दल से समन्वय समिति में दो दो सदस्यों को शामिल किया जाए। इसमें राजद की ओर से रोमा भारती, राजेश्वर महतो एवं विपिन साहनी, कांग्रेस की ओर से मो० अबू तमीम एवं राम कलेवर प्रसाद सिंह, भाकपा की ओर से सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना एवं गजेंद्र प्रसाद चौधरी, माकपा की ओर से रामाश्रय महतो एवं शाह ज़फ़र इमाम, भाकपा(माले) की ओर से उमेश कुमार एवं ललन कुमार तथा वीआईपी की ओर से आदर्श कुमार पिंटू एवं संजय कुमार सहनी के नामों को सम्मिलित कर समन्वय समिति का गठन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी दल अपने प्रखंड इकाइयों को निर्देशित करेंगे कि वे अपने दलों के दो दो नामों की सूची को संकलित कर प्रखंड समन्वय समिति का गठन करंगे तथा इसकी एक बैठक दिनाक 27 मई 2025 से पूर्व सम्पन्न करा कर दिनांक 28 मई 2025 को दिन के 11 बजे से मथुरापुर समस्तीपुर स्थित मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में होने वाली बैठक में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे तथा इसी प्रकार सभी घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष/सचिव प्रयास कर बूथ स्तर तक समन्वय समिति का गठन करा लेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महागतबंधन के ज़िले के सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों को उक्त ज़िला स्तरीय बैठक के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस की ओर से मो० अबु तमीम एवं देविता कुमारी गुप्ता, राजद की ओर से राजेश्वर महतो, बिपिन साहनी एवं सतविंद पासवान, भाकपा (माले) की ओर से उमेश कुमार एवं ललन कुमार, सीपीएम की ओर से रामाश्रय महतो एवं शाह ज़फ़र इमाम, सीपीआई की ओर से सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना तथा वीआईपी की ओर से आदर्श कुमार मिंटू ने भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!