



तलाक, फिर डेटिंग ऐप पर मुलाकात, प्यार और धोखे में गवाएं 6.5 करोड़
ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर हुई एक दोस्ती एक कंपनी के निदेशक के लिए भारी पड़ गई. प्यार और विश्वास के जाल में फंसाकर महिला ने व्यक्ति से करीब 6.5 करोड़ रुपये ठग लिए. जब ठगी का अहसास हुआ, तो पीड़ित ने नोएडा के सेक्टर-36 साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई.
डेटिंग ऐप से शुरू हुई कहानी
शिकायतकर्ता दलजीत सिंह दिल्ली स्थित एक कंपनी के निदेशक हैं, तलाक के बाद नई शुरुआत करने के लिए एक डेटिंग ऐप पर सक्रिय थे. दिसंबर 2023 में उनकी मुलाकात अनीता नाम की महिला से हुई, जिसने खुद को हैदराबाद की रहने वाली बताया.
धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी, और अनीता ने दलजीत का विश्वास जीत लिया. इसके बाद उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने की बात कही और निवेश की सलाह दी.
शुरुआती मुनाफे का लालच बना जाल
अनीता ने तीन वेबसाइट्स की जानकारी दी और कहा कि वहां निवेश करने से जबरदस्त मुनाफा होगा. दलजीत ने पहले 3.2 लाख रुपये लगाए, जिससे कुछ ही घंटों में 24 हजार रुपये का लाभ हुआ. जब उन्होंने 8 हजार रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह आसानी से उनके खाते में आ गए.
इससे दलजीत को विश्वास हो गया कि अनीता की सलाह सही है. उन्होंने लगभग 4.5 करोड़ रुपये अपनी जमा पूंजी से निवेश कर दिए. इसके बाद अनीता ने उन्हें 2 करोड़ रुपये लोन लेकर और निवेश करने के लिए राजी कर लिया. कुल 6.5 करोड़ रुपये, 30 बार में 25 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए.
जब ठगी का अहसास हुआ…
जब दलजीत ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो उन्हें कुल राशि का 30% और ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. ऐसा करने से इनकार करने पर अनीता ने उनसे संपर्क तोड़ दिया.
जब दलजीत ने जांच की, तो पाया कि जिन तीन वेबसाइट्स पर उन्होंने पैसा लगाया था, उनमें से दो वेबसाइट बंद हो चुकी थीं. इसके बाद उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की जांच जारी
नोएडा के साइबर सेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि रकम किन खातों में ट्रांसफर की गई और इस ठगी के पीछे कौन-कौन शामिल हैं.