



रील का नशा ,रेल पटरी पर लेट गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
रील बनाने के चक्कर में युवा पीढ़ी खतरनाक स्टंट कर रही है. कई बार ये जानलेवा हो सकती है. यूपी के उन्नाव में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. रील बनाने के लिए युवक रेल पटरी पर लेट गया. इतना ही नहीं युवक के ऊपर से वंदे भारत ट्रेन गुजर गई. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, उन्नाव के हसनगंज के न्योतनी कस्बा के मोहल्ला दयानंद नगर के रहने वाले रंजीत चौरसिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वह कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर कुसुंभी स्टेशन के पास रेल पटरी पर लेट गया. युवक के ऊपर से वंदे भारत ट्रेन गुजर गई. युवक ने इसका वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.
पिता का दावा, वीडियो एडिट किया गया
वीडियो इंस्टग्राम पर अपलोड करने के बाद व्यूज तो बढ़ गए. साथ ही युवक की भी परेशानी बढ़ गई. हरकत में आई जीआरपी ने रंजीत चौरसिया को गिरफ्तार कर ली. जीआरपी रंजीत से पूछताछ कर रही है. वहीं, रंजीत के पिता का कहना है कि बेटे ने रेल पटरी पर लेकर वीडियो नहीं बनाई, बल्कि एडिट कर उसे बनाया गया है.