सीतामढ़ी – नगर थाना क्षेत्र के रेड लाइट इलाके में सीतामढ़ी पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक नाबालिक बालिका को जबरन देह व्यापार की धंधे से मुक्त कराया गया। दो महीला दलाल एवं एक ग्राहक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी एवं डीएसपी राकेश कुमार रंजन को रेड लाइट एरिया में नाबालिक बालिका से देह व्यापार कराने की सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निदेश पर प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सब इंस्पेक्टर रेशमी कुमारी, महिला थानाध्यक्ष संध्या कुमारी, मेहसौल ओपी प्रभारी गौरी शंकर बैठा समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने बचपन बचाओ आंदोलन की टीम से साथ सफ़लता पूर्वक नाबालिक बालिका को मुक्त कराया। बचपन बचाओ आंदोलन के केन्द्रीय निदेशक मनीष शर्मा ने सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीतामढी पुलिस के सहयोग से जिला के नगर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया से ट्रेफिकिंग की शिकार हुई एक नाबालिक बालिका को मुक्त करवाया गया।