परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के सिराजापुर गांव में एक लकड़ी व्यवसाई की हत्या गोली दागकर कर दिया गया है

 

 

परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के सिराजापुर गांव में एक लकड़ी व्यवसाई की हत्या गोली दागकर कर दिया गया है

 

हर्ष राज की रिर्पोट

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के सिराजापुर गांव में एक लकड़ी व्यवसाई की हत्या गोली दागकर कर दिए जाने के मामले में परबत्ता पुलिस घटना के उद्वेदन के करीब है बिते गुरुवार के रात सिराज पुर निवासी लकड़ी व्यवसाई रितेश कुमार की गोली दाग कर हत्या कर दी गई थी घटना की सूचना पर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार पहुंचकर कैंप किए हुए हैं वह स्वयं घटनास्थल पर जाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच किया मृतक की माता
मीणा देवी तथा अन्य स्वजन से घटना संबंधी जानकारी लिए हैं समाचार प्रेषण तक रात में भी गोगरी एसडीपीओ परबत्ता थाना पर कैंप किए हुए थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!