सोनसा में दबंगों ने नवनिर्मित मकान के दीवार को तोर दिया विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया है

सोनसा में दबंगों ने नवनिर्मित मकान के दीवार को तोर दिया विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंर्तगत बिष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित सोनसा ग्राम में एक व्यक्ति के नव निर्मित मकान के दीवाल को कुछ दबंगो ने तोड़ दिया जब घर वालों ने विरोध किया तो उसके साथ लाठी डंडे फरसा से मारपीट कर घायल कर दिया है।इस संदर्भ में सोनसा के राम जयपाल यादव के पत्नी उर्मिला देवी ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत की है कि जब मेरे घर के दीवार को पड़ोसियों ने तोड़ने लगा तो मैं रोकने गयी तो मेरे साथ जान मारने की नियत से मारपीट किया जिससे मैं घायल हो गई वही पति जब बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया है।उन्होंने  रणजीत यादव, दिनेश यादव ,रामदेव यादव ,दिनेश और रंजीत के पत्नी को भी आरोपित की है।उक्त घायल महिला जदयू नेता मनोज यादव का माँ लगेगी।वही जदयू नेता ने बताया कि मेरे ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!