सिंघिया में ससुराल आए एक व्यक्ति का बाइक चोरी हो गया थाने में केस दर्ज

सिंघिया में ससुराल आए एक व्यक्ति का बाइक चोरी हो गया थाने में केस दर्ज

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया ग्राम में एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी हो गया है।इस संदर्भ में दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नरमा ग्राम के बालेश्वर साहू का पुत्र रंजित साहू ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है की 7नवंबर को शाम में मैं अपने ससुराल हरदिया ग्राम के रंजन साहू के घर आया था रात्री में दरवाजे पर बाइक लगाकर हैंडिल लॉक कर दिया।जब सुबह उठा तो देखा मेरा बाइक जिसका निबंधन BR07AY4990 नही था काफी खोजबीन किया मगर नही मिला है।इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने बताये की केश दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!