



रोसड़ा में बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू से किया घायल तो ग्रामीण हुए उग्र
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पूरब के शाहपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक किशोर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी किशोर का पहचान थाना क्षेत्र के कोलहट्टा गोनवारा निवासी सुधीर पासवान के पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जख्मी किशोर की हालत काफी नाजुक बतायी गई इधर इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे बदमाशों को खदेड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि बाइक सवार तीन बदमाश बाइक छोड़ फरार होने में सफल रहे। ग्रामीणों ने धराये बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया और बंधक बना लिया। वहीं सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस धराये बदमाश को ग्रामीणों के कब्जे से अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार दलबल के साथ लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे, पर लोग उनकी सुनने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते महिला व पुरूष की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी। वहीं पुलिस महकमे ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पर्याप्त पुलिसबलों की तैनाती कर दी गई थी। शिवाजीनगर व हथौड़ी थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को भी काफी खरी-खोटी सुनायी। ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी व डीएसपी को बुलाये जाने जख्मी के इलाज का समुचित खर्च दिए जाने व मनबढ़ किस्म के बदमाशों पर अंकुश लगाए जाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि मनबढ़ किस्म के बदमाशों के द्वारा बराबर इलाके में दहशत बनाए जाने को लेकर अवांछित हरकते की जाती है, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की जाती है। पर पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती है। पुलिस टीम गांव में मौजूद थी व बदमाश ग्रामीणों के कब्जे में था। हालांकि पुलिस धराये बदमाश को अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया