



बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया
बिहार के सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
छापेमारी की पूरी घटना:
बोखड़ा थाना में पदस्थापित अपर थाना अध्यक्ष प्रदीप पासवान के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अरुण कुमार झा उर्फ फुलबाबु झा के घर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा छुपाया गया है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। जब पुलिस टीम धाधी वार्ड नं० 20 पहुंची, तो घर का मुख्य गेट बंद मिला। पुलिस ने जबरदस्त प्रयास के बाद गेट खुलवाया, लेकिन इस दौरान तीन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अरुण कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से महिंद्रा पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर UP32HN7426) से विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब जब्त की। जिसमें ROYAL CLASSIC WHISKY – 1702 बोतलें (कुल 306.36 लीटर)
WHITE AND BLUE PREMIUM WHISKY – 26 बोतलें (कुल 19.05 लीटर)
ROYAL GREEN CLASSIC BLENDED WHISKY – 295 बोतलें (कुल 221.25 लीटर)
MCDOWELL’S ORIGINAL BLENDED WHISKY – 17 बोतलें (कुल 12.75 लीटर)
OFFICERS CHOICE BLUE RARE GRAIN WHISKY – 96 बोतलें (कुल 36 लीटर)
कुल मिलाकर पुलिस ने 1000.86 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की।साथ ही
प्लेटिना मोटरसाइकिल (BR30Q 2066)
बजाज कंपनी की एक काले रंग की फ्रीडम मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं)
महिंद्रा पिकअप (UP32HN7426)को भी जप्त किया गया गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार झा उर्फ फुलबाबु झा को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में राजीव रंजन झा, संतोष राय समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।बोखड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार के अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।