व्यवसाई रवि गुप्ता के घर हुए होम डकैती में पुलिस ने किया सफल उद्भेदन चोरी के लाखों के जेवरात और नकदी समेत सात को किया गिरफ्तार*

*व्यवसाई रवि गुप्ता के घर हुए होम डकैती में पुलिस ने किया सफल उद्भेदन चोरी के लाखों के जेवरात और नकदी समेत सात को किया गिरफ्तार*

संजय भारती

समस्तीपुर। शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई सदर बाजार खान मार्केट निवासी रवि गुप्ता के घर हुए हाउस डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। यह जानकारी देते हुए एएसपी संजय कुमार पांडे ने देते हुए बताया कि शहर के मारवाड़ी बाजार खान मार्केट के प्रसिद्ध व्यवसाई रवि गुप्ता अपने माता, पिता की ईलाज के लिए मुंबई गए हुए थे और घर में कोई नहीं था इसका फायदा उठाते हुए कुछ बदमाशों ने इनके घर में हाउस डकैती करते हुए नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली थी सूचना मिलने पर समस्तीपुर पहुंचे व्यवसाई ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया था मामला दर्ज होने के बाद एसपी ने इसका उद्भेदन के लिए टीम गठित थी। टीम ने जांच के बाद उस मामले का सफल उद्भेदन करते हुए एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके पास चोरी की गई जेवरात के अलावा नगदी रकम बरामद की गई है एएसपी ने बताया कि सत्तर प्रतिशत जेवरात बरामद हो गया है शेष जेवरात और नगदी की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नीमगली, मगरदही के मजहर ईमाम पिता अली ईमाम, गुदरी बाजार के मोहम्मद इरफान व मोहम्मद दानिश पिता मोहम्मद मुजीब, खान मार्केट सदर बाजार के मोहम्मद नैयर पिता हाजी मोहम्मद अनवर, पेठिया गाछी के सौरभ कुमार पिता अमरेंद्र पोद्दार, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड के मोहम्मद आसिफ पिता इसराइल हक,नूर जहां खातून पति मोहम्मद मुजीब शामिल हैं। सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजा रहा है। बतादें की चोरी व्यवसाई रवि गुप्ता के घर से चोरों ने एक दर्जन सोने की चेन, दो दर्जन सोने की अंगूठियां, दो सोने का ब्रासलेट, 16 सोने की टॉप, चार सोने का लॉकेट, दो सोने का झुमका, चार सोने की चूड़ियां, दो सोने का गहना सेट, दो चांदी का बर्तन सेट, पांच चांदी के भगवानजी के सिक्के, 90 चांदी का सिक्के समेत करीब 5 लाख रुपए नकद व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!