



पति के मौत पर पत्नी को आरोपी बनाया गया
जर्मनी में जॉब करने वाले एरोनेटिक्स इंजीनियर की मौत जमुई जिले के गरही इलाके के पंचभूर झरना में गिरने से हो गई. 28 वर्षीय अतुल सौरभ होली में अपने घर केतारीबांक आया था. पांच महीने पहले बीते साल नवंबर में ही अतुल ने प्रिया गुप्ता नाम की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लव मैरिज की थी. जानकारी के अनुसार अतुल अपनी पत्नी प्रिया के साथ रविवार के दिन में घूमने के लिए पचभूर झरना गया था. जहां उसकी मौत हो गई. इंजीनियर बेटे की अतुल की मौत के मामले में उसके माता-पिता ने हत्या का मामला बताते हुए पत्नी प्रिया पर आरोप लगाया है. इस मामले में अमृत एयरोनॉटिक्स इंजीनियर अतुल की मां ने पुलिस को आवेदन देते हुए बहू और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
इकलौते बेटे की मौत के बाद केतारीबांक में अतुल के घर शोक का माहौल है. पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव घर पहुंचा तो सबका रो-रोकर बुरा हाल था. एक तरफ जहां मां और पिता की चीत्कार गांव में गूंज रही थी. वहीं पत्नी प्रिया पति के शव से लिपटकर उसे उठाने की कोशिश में लगी थी. इकलौते बेटे की मौत के बाद उसके घरवालों का कहना है की लव मैरिज करने के पहले से ही उसके बेटे का संबंध उसकी पत्नी से ठीक नहीं था. अतुल को उसकी पत्नी खूब टॉर्चर करती थी. वह जानबूझ कर ऊंचाई वाले पंचभूर झरना पर ले गई जहां वह अतुल को धक्का दे दी होगी.
रांची के रिम्स में स्टाफ नर्स का काम करने वाली अतुल की मां सविता देवी ने बताया कि उसका बेटा जर्मनी की कंपनी में एरोनॉटिक्स इंजीनियर था. होली के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर आया था. अतुल की पत्नी प्रिया सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो वर्क फ्रॉम होम काम करते हुए अपने घर बिहार शरीफ रहती है. रविवार की सुबह पूजा पाठ करने के बाद दोनों पचभूर झरना गए थे. जाने से पहले उसने मना की लेकिन उसकी बहू जिद पर अड़ गई थी. मां सविता कुमारी का आरोप है कि लव मैरिज करने से पहले से ही प्रिया उसके बेटे से खूब झगड़ा करती थी और उसे टॉर्चर करती थी. उसे पूरा संदेह है कि बेटे की मौत के पीछे बहू का हाथ है.
वहीं इस मामले में अतुल सौरभ की पत्नी का कहना है कि पैर फिसलने के कारण उसके आंख के सामने उसके पति की मौत हो गई, वो भला अपने पति को क्यों मारेगी, दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. प्रिया गुप्ता का कहना है कि अतुल बहुत ऊंचाई पर चला गया था वह मना कर रही थी, उन दोनों के साथ परिवार का 10 साल का एक बच्चा भी गया था. ऊंचाई से उतरने के दौरान अतुल का पैर फिसल गया वह उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचा न सकी.
जानकारी के अनुसार अतुल पढ़ाई लिखाई में होनहार था. अपने पढ़ाई के बदौलत वह आईआईटी मुंबई में पढ़ाई की थी. उसको पढ़ाने में उसके पिता का काफी बड़ी भूमिका थी जो ऑटो चलाकर अपने बेटे को पढ़ा लिखा इंजीनियर बनाया था. इंजीनियरिंग के बाद बेंगलुरु में जॉब करने के दौरान ही अतुल की मुलाकात प्रिया से हुई थी दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग था. इसके बाद बीते साल 22 नवंबर को कोलकाता के एक रिसॉर्ट में लव मैरिज किया था. लव मैरिज का सर्टिफिकेशन के लिए भी अतुल जमुई में तैयारी कर रहा था.
इस मामले में एरोनॉटिक्स इंजीनियर अतुल की मां ने बहू को ही बेटे की मौत के मामले में अभियुक्त बनाने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. इस मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने जानकारी दी है कि एरोनॉटिक्स इंजीनियर की मां ने बेटे की मौत के मामले में बहु प्रिया और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान कर रही है.