सिंघिया में देशी विदेशी शराब का बिनाष्टिकरण किया गया है

सिंघिया में देशी विदेशी शराब का बिनाष्टिकरण किया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगण में थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह और प्रभारी अंचलाधिकारी सह प्रखंड दंडाधिकारी वीणा भारती की संयुक्त अध्यक्षता में शराब का बिनाष्टीकरण किया गया है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया की कुल 4कांडो का विदेशी शराब390 बोतल और 43लीटर देशी शराब का विनष्टि करण किया गया है मौके पर अपर थाना अध्यक्ष दीप शिखा दीपक कुमार मुरारी ठाकुर के अलावे कई लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!