कोल्हुआघाट में लोक सभा चुनाव को लेकर सघन रूप से वाहन जांच किया जा रहा

कोल्हुआघाट में लोक सभा चुनाव को लेकर सघन रूप से वाहन जांच किया जा रहा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर कोल्हुआ घाट में सघन रूप से छोटे बड़े वाहन मोटरसाइकिल का जांच किया जा रहा है बताया गया की लोक सभा चुनाव को मद्य नजर देखते हुएंउक्त स्थल पर 24घंटे में तीन तीन सिफ्ट में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच परताल किया जा रहा है बताते चले की आज अभी भी सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने मजिस्ट्रेट अतुल राय के संयुक्त अध्यक्षता में सघन रूप से वाहन चेकिंग किए है। 7मई को खगड़िया लोक सभा में चुनाव मतदान होगा और 13मई को समस्तीपुर सुरक्षित लोक सभा में चुनाव मतदान होगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!