सिंघिया में 10 वर्षों से चोरी छिपे प्यार करना महंगा पर गया बीए के छात्र को ,ग्रामीणों ने शादी करवा दिया

सिंघिया में 10 वर्षों से चोरी छिपे प्यार करना महंगा पर गया बीए के छात्र को ,ग्रामीणों ने शादी करवा दिया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल 2 पंचायत स्थित बिसहरिया ग्राम में एक बीए के छात्र को चोरी छिपे प्रेम करना महंगा पड़ गया ग्रामीण लोग ने दोनों लड़का लड़की को बीती रात्री में शादी करवा दिया है इस मामले में लड़की ने बताई की दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के विनवाडा ग्राम के कुलदेव मांझी के पुत्र दीपक से विगत 10 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था वे लिव इन रिलेशन शिप में रहता था ।वही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग की बात का पुष्टि लड़का दीपक कुमार भी किया है उन्होंने बताया कि अपनी खुशी और मर्जी से इस लड़की के साथ शादी रचाया है ।वही ग्रामीण लोगो ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व इस लड़की की शादी इसी लड़का दीपक के रिश्तेदार के साथ किया गया था




जिसे दीपक ने विच्छेदन करवा कर लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और लड़की के घर बराबर आते जाते थे इसीलिए यहां के सभी समाज ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया जिससे शादी करने को कहा तो दीपक भी बेहिचक राजी खुशी से शादी करने को तैयार हो गया तो बीती रात्री में हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी करवा दिया गया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!