सिंघिया पीएचसी के एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी के साथ उपद्रवियों ने किया मारपीट

सिंघिया पीएचसी के एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी के साथ उपद्रवियों ने किया मारपीट

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में कार्यरत एंबुलेंस चालक मुकेश कुमार और ईएमटी राजा कुमार के साथ खैरपुरा में एक्सीडेंटल मरीज को लाने के जाने के क्रम में कुछ उपद्रवियों ने मारपीट की घटना किया है जिस संदर्भ में एंबुलेंस चालक मुकेश कुमार ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया था कि 19मार्च को खैरपुरा में सड़क एक्सीडेंट में एक व्यक्ति को घायल होने की सूचना कंट्रोल रूम से मिलने पर जब खैरपुरा पहुंचा तो वहां पर कुछ लोगों ने मेरे साथ और ईएमटी के साथ मारपीट कर गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है ये लोग आज बड़ी खेद व्यक्त किया है अभी तक सिंघिया पुलिस के द्वारा उक्त घटना करने वाले के विरुद्ध किसी प्रकार का केश दर्ज नहीं किया गया है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!