सालेपुर में कचरा को खुले आसमान में सड़क किनारे रखने से संक्रमण फैलने की संभावना

सालेपुर में कचरा को खुले आसमान में सड़क किनारे रखने से संक्रमण फैलने की संभावना

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित मूसेपुर में डब्लू पीयू के बाहर खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे में कचरा रखने से इस क्षेत्र में संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं की जा सकती है जिसपर पंचायत के पूर्व मुखिया ललित किशोर भारती ने भी नाराजगी व्यक्त किया है बताते चले कि डब्लू पीयू का निर्माण भी घटिया ढंग से ही किया गया है गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया है जिससे दीवार में कई जगह दरार पड़ गया है ।जबकि इसे मरामती करवाने के लिए सिंघिया के प्रखंड विकाश पदाधिकारी विवेक रंजन ने तत्कालीन जेई और पंचायत सेवक को निर्देश दिए थे फिर भी ये लोग लीपापोती कर आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!