दिल्ली के इस जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 231 कर्मियों का तबादला; ज्यादातर के बदले गए थाने

बाहरी-उत्तरी जिला में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले हुए हैं। एक साथ 231 अधिकारी व कर्मचारियों का तबादला हुआ है, इनमें सब इंस्पेक्टर, असिटेंट सब इंस्पेक्टर के अलावा हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 125 तबादले हेड कॉन्स्टेबल स्तर के कर्मचारियों के हुए हैं। इस लिस्ट में केवल तीन सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। बाहरी-उत्तरी जिले में लगभग 1800 अधिकारी-कर्मचारियों का अमला है।

सभी अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले जिले के भीतर ही हुए हैं। ज्यादातर के थाने बदले गए हैं। पांच मई को जारी की गई सूची में 125 हेड कॉन्स्टेबल, 58 कॉन्स्टेबल, 45 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) और तीन सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। थानों के लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा स्थानांतरण स्वरूपनगर पुलिस थाने में हुए हैं। यहां 30 से ज्यादा कर्मचारियों को अन्यत्र थानों में भेजा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!