*श्री हनवन्त राजपूत हॉस्टल में आई ए एस चयनित श्री त्रिलोक सिंह करणोत का सम्मान किया गया*

*श्री हनवन्त राजपूत हॉस्टल में आई ए एस चयनित श्री त्रिलोक सिंह करणोत का सम्मान किया गया*

जोधपुर । श्री हनवन्त एजुकेशन सोसायटी द्वारा श्री हनवन्त राजपूत हॉस्टल में नव चयनित आई ए एस व 20 वीं रैंक प्राप्त त्रिलोक सिंह करणोत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान श्री त्रिलोक सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के संबंध में मोटिवेट करते हुए कहा थी हमेशा लक्ष्य बनाकर तैयारी करें । उन्होंने कहा कि असफलता के परिणाम से कभी भी घबराएं नहीं और चिंतित नहीं हो और सफलता की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास जारी रखें ,लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे । उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करनी हो पूरी मेहनत लगन व अनुशासन के साथ करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं रखें । श्री करणोत ने आई ए एस परीक्षा उत्तीर्ण से पूर्व उनके द्वारा किए गए प्रयास व परीक्षा तैयारी के संबंध में उन्होंने छात्रों को बेहतर तरीके से जानकारी दी व उनके सवालों के जवाब भी दिए |
इस अवसर पर श्री त्रिलोक सिंह का श्री हनवन्त एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने साफा , सचिव श्री राजेंद्र सिंह लीलियाँ ने माला व कार्यकारिणी सदस्य श्री रणवीर सिंह चौहान ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। राठौड़ के पिता श्री चून सिंह करणोत का कार्यकारिणी उपाध्यक्ष डॉ युद्धवीर सिंह राठौड़ ने साफा व कोषाध्यक्ष श्री रामचंद्र सिंह जोधा ने माला पहनाकर सम्मान किया व राठौड़ की माता श्रीमती धन कंवर का श्री वीरेंद्र सिंह शेखावत व कार्यालय अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह चांपावत ने शॉल ओढाकर व बुके प्रदान कर सम्मान किया। वार्डन श्री मदन सिंह , श्री नाथू सिंह , श्री अभय सिंह, श्री मनोहर सिंह एवं हॉस्टल के छात्रों ने मालायें पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री हनवन्त एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि श्री त्रिलोक सिंह राठौड़ का आई ए एस में 20 वीं रैंक प्राप्त करना समाज के लिए गौरव व सम्मान की बात है। उन्होंने छात्रों को कहा कि श्री त्रिलोक सिंह की मेहनत व सफलता से प्रेरणा ले व छात्र कड़ी मेहनत करें एवं सफलता प्राप्त करें I इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवमंगल सिंह व श्री योगेश्वर सिंह शेखावत भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में आभार हॉस्टल के छात्र श्री ईश्वर सिंह भाटा ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!