यूपी के शिक्षिका नें मध्य विद्यालय लगमा उतर में स्कूली बच्चों का दिल जीत लिया

यूपी के शिक्षिका नें मध्य विद्यालय लगमा उतर में स्कूली बच्चों का दिल जीत लिया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लगमा उतर में यूपी के बीपीएससी पास शिक्षिका नें प्रशिक्षण के दरमियान मे वर्ग एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को पढ़ाकर अपनी अमिट छाप छोड़कर चली गयी है जिससे छात्रों मे भी मायूसी देखनें को मिल रहा है चुकी इन सब शिक्षका से स्कूली बच्चे सब भी काफ़ी प्रभावित हो गया था।लेकिन वे लोग महज चंद दिनों के मेहमान बनकर इस विद्यालय से चले गए है। उस सबके द्वारा बच्चों को पढ़ाई को देखकर पूर्व के शिक्षक लोग तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह भी काफ़ी प्रभावित हो गए थे। चुकी उनलोगो का रहन सहन पढ़ाने लिखाने का कार्य बहुत ही शराहनीय रहा है लेकिन शिक्षा विभाग नें पुनः इन सब शिक्षिको को इस विद्यालय से दूसरे प्रखंड के विद्यालय मे पोस्टिंग कर दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!