



संयम बरतें… डिफेंस ऑपरेशन को लेकर केंद्र की मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे है. दोनों देशों की सरकारों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं. इस बीच दोनों देशों में डिफेंस ऑपरेशन और आर्मी मूवमेंट को लेकर भी हलचल बढ़ी है. इस बीच भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें सरकार ने मीडिया चैनलों से संयम बरतनें की अपील की है. दरअसल भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों के लिए जारी कई गई ए़डवाइजरी में कहा है कि डिफेंस ऑपरेशन और सेना के मूवमेंट को लेकर संयम बरतें.
सूत्रों आधारित समाचार नहीं दिखाएं
जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया चैनलों से संयम बरतने की अपील की जाती है. डिफेंस ऑपरेशन पर सूत्रों आधारित समाचार, रियल टाइम कवरेज या सेना के मूवमेंट को न दिखाएं.
सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कारगिल युद्ध, मुंबई हमले और कंधार अपहरण कांड के कवरेज की याद भी दिलाई गई है. बताया गया है कि यह केवल राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है.
सरकारी ब्रीफिंग की ही कवरेज की जाए
आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का लाइव कवरेज दिखाना केबल टीवी नेटवर्क नियमों का उल्लंघन है. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे ऑपरेशन में सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा नियमित ब्रीफिंग की जाती है. इस ब्रीफिंग की ही मीडिया कवरेज की जाए.