



*ताजपुर में प्रदर्शन के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश के नाम संबोधित स्मार पत्र बीडीओ को सौंपा*
समस्तीपुर। वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर वक्फ कानून रद्द करो संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बघौनी चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड पर प्रदर्शन के बाद सभा के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र बीडीओ गौरव कुमार को सौंपा। मंगलवार को लोग शाहपुर बघौनी चौक पर जुटकर अपने-अपने हाथों में “वक्फ संशोधन कानून रद्द करो”, “पहलगाम आतंकी हमला के आतंकियों पर कारवाई करो” आदि नारे लगाते हुए जुलूस एलकेवीडी कालेज रोड, अस्पताल चौक, चांदनी चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एकबाल जाफरी, नुरूज्जोहा कमाल, कारी अनवार, मसूद जावेद की 5 सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने की। संचालन आसिफ होदा ने किया। मौके पर अरमान सदरी, मुर्शिद अहमद, मसुद जावेद, नाज बाबु, मो० तबरेज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, अब्दुल मालिक, मो० नुर आलम, मिंटू बाबू, नसरुद्दीन फैजी, मो० आफताब, मो० अय्याज, मो० मुराद, मो० अनिस, ईफराद आलम, डा० मजहर आलम, गुलाब प्रिंस, आकिब जाबेद, सफिउर रजा, मो० फैयाज, मो० साकिर, मो० हसरत, सज्जाद मंजर, मो० अफरोज आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए बारी- बारी से आसिफ होदा एवं एकबाल जाफरी ने कहा कि आज हमारा मूल्क गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है। अंग्रेजी निजाम के खिलाफ मूल्क की आजादी में सांझा संघर्ष के दौरान, सांझी शहादत-सांझी विरासत से जो गंगा-जमुनी तहजीब और सांझी संस्कृति कायम हुई थी, आज भाजपा और आरएसएस उसे तार-तार कर रही है, जिस वजह से मुल्क की जम्हूरियत और आईन खतरे में है। हमारे मुल्क में बैठी फासीवादी निजाम देश के आवाम की खुशहाली, आपसी भाईचारा और अमन-चैन को मटियामेट करने पर आमादा है। वक्फ संशोधन बिल का करोड़ों आवाम और विपक्ष के विरोध के बाबजूद सत्ता में बैठी नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, चंद्राबाबू नायडू के सहयोग से भाजपा पास कराने में सफल हो गई है जो आईन के अनुच्छेद 26 का गंभीर उलंघन है। वक्फ संशोधन कानून के जरिए अकलियतों के दस्तूर की बुनियाद के तसव्वुरात को खत्म कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मुसलमानों के पहचान को मिटाकर द्वितीय श्रेणी का नागरिक बनाने के लिए यह कानून लाया गया है। भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दिल्ली किसान आंदोलन की तरह वक्फ संशोधन कानून रद्द होने तक अनवरत आंदोलन चलाने की घोषणा की। वहीं 3 मई को 9:30 बजे से समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक से निकलने वाले वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुलूस में शामिल होकर सफल बनाने की अपील उपस्थित लोगों से की। अंत में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम संबोधित 10 सूत्री स्मार पत्र बीडीओ गौरव कुमार द्वारा जनता के बीच आकर लेने के साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।