सिंघिया3के कृषि समन्वयक धीरेंद्र कुमार द्वारा अनिमितता करने पर विभागीय तलवार लटक गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित जहाँगीरपुर सालेपुर और सिंघिया3पंचायत में पद स्थापित कृषि समन्वयक धीरेंद्र कुमार के द्वारा डीजल अनुदान में घोर अनिमितता किये जाने पर जहाँ एक तरफ बटाई करने वाले गैर रैयत किसान लोग उक्त सरकारी लाभ डीजल अनुदान से वंचित रह गया है वही कृषि समन्वयक धीरेंद्र को बल्ले बल्ले देखा जा रहा है।इसके क्रिया कलाप से किसान लोग भी त्राही माम् कर रहे है सुत्रो से जानकारी मिल रही है की उक्त कृषि कोडिनेटर ने ही जुलाई में की गई आवेदन को अभी तक अपने लॉगिंग में पेंडिंग रखे हुए है तो कई ऐसे आवेदन को अनुमंडल स्तर पर फ़ॉरवर्ड कर दिया जिसमें जनप्रतिनिधि का हस्ताक्षर नही किया गया है तो कई लोगो के आवेदन पर कृषि समन्वयक का हस्ताक्षर नही किया गया है तथा कई लोगो के आवेदन में डीजल के बदले पेट्रोल का पुर्जा लगाने की बात सुनने को मिल रहा है।सिंघिया3के ही एक किसान ने भी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रोसड़ा के समक्ष शिकायत किया कि कृषि समन्वयक धीरेंद्र कुमार ने कई दर्जनों से अधिक सादे आवेदन पर अपना हस्ताक्षर कर किसान से अवैध वसूली करने एवं वे अपने मोबाइल से 50हजार रुपिया घुस मांगने का मैसेज किया था।इस प्रकार की शिकायत मिलने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रोसड़ा ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किये जाने का भरोशा दी है