रील बनाते-बनाते पटना के युवक से हुआ प्यार, पति को छोड़ बच्चों के साथ हो गई फरार
बिहार के भागलपुर में एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां पर आशिकी का बुखार इस कदर चढ़ा की वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं वह दोनों बच्चों को भी साथ लेकर चली गई. जिले के नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के रंगरा सहायक थाने का यह मामला है. बताया जा रहा है कि यहां प्यार में पागल दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला आधार कार्ड बनाने के बहाने घर से बाहर निकली और फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला को सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान पटना के एक लड़के से प्यार हुआ फिर उसके साथ फरार हो गई.
महिला के पति ब्रजेश कुमार सिंह ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 8 साल पहले सुषमा देवी नाम की महिला से उसका विवाह हुआ था. दोनों के दो बच्चे भी है. सुषमा देवी सोशल मीडिया पर रील बनाती थी. इस दौरान ही फेसबुक के माध्यम से पटना के एक लड़के से उसका संपर्क हुआ .
आधार कार्ड बनवाने के बहाने घर से निकली
महिला के पति ने बताया कि 5 सितंबर को वह पटना वाले उस प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने बताया कि 5 सितंबर को उसकी पत्नी ने सुबह दोनों बच्चों को नाश्ता कराने के बाद स्कूल भेज दिया. फिर वह भी अपने काम पर चला गया. इसके बाद सुषमा देवी ने पड़ोसी को बताया कि वह आधार कार्ड बनवाने जा रही है. फिर वह स्कूल से दोनो बच्चों को लेकर फरार हो गई.
महिला के पति ने कहा कि पत्नी अपने साथ सात हजार रुपए, जेवर और अपने सर्टिफिकेट लेकर चली गई है. वह जिस लड़के के साथ फरार हुई है वह पटना का प्रभाष कुमार है. पत्नी उसके साथ चैटिंग करती थी. मैंने कई बार उसे बातचीत करते हुए पकड़ा था. इसके बाद दोनों में झगड़ा भी हुआ था. तब पत्नी सुषमा ने फिर प्रभाष कुमार से बातचीत नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद भी वह उसके संपर्क में थी और पांच सितंबर को फरार हो गई.
पति के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पत्नी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश पुलिस कर रही है. नवगछिया मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने कहा है कि पीड़ित की पत्नी का मोबाइल लोकेशन पता किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.