सिंघिया पुलिस ने सिंघिया बहेड़ी पथ में सघनरूप से वाहन चेकिंग किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत सिंघिया बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग एसएच88 पर मोरवाडा के निकट सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने सघनरूप से वाहन चेकिंग किया है।इस प्रकार सघनरूप से मोटरसाइकिल की जांच किये जाने से बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगो मे हड़कम्प मच गया था।उन्होंने बताये की जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा दिये गए निर्देश पर उक्त वाहन चेकिंग किया गया है साथ ही सड़क सुरक्षा नियम के बारे में लोगो को जागरूक करने का भी काम किया गया है
Post Views: 811