*कुशेश्वर स्थान नाव हादसे में सभी 5 मृतक के परिजनों से मिलने गढेपुरा पहुँचे समाजसेवी भाई त्रिभुवन कुमार सहित सैकड़ों युवा टीम*
मीडिया कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने कहा जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व कुशेश्वरस्थान में एक बड़ी नाव डूब जाने की घटना घटी उसे आलोक में समाजसेवी त्रिभुवन कुमार लगातार संबंधित समाज के लोगों वह सभी से समन्वय स्थापित कर प्रीत परिवार को लाभ के साथ-साथ संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी पत्रकार महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किये।उसी आलोक में सभी प्रीत परिवार से उनके गांव पहुंचकर दुख दर्द का हिस्सा बने एवं शोकाकुल परिवार के प्रति सच्ची संवेदनाएं के साथ हौसला और हिम्मत बुलंद रखने का भरोसा दिलाये। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा यह घटना हमारे कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के लिए नकारात्मक संदेश दिया है इस क्षेत्र में वर्तमान हालात के दशा दिशा स्थानीय लोगों को सक्रिय और सजग होकर अपने समस्याओं पर खड़े उतरने का भी संकेत दिया है। जिस जगह पर घटना घटी है पिपराही पोखर से शाहपुर जाने वाले मार्ग आजादी के दिन से आज तक सड़क नहीं बन सका है शायद व सड़क होती तो यह घटना नहीं घटती। जब मनरेगा योजना से कुछ दूर काम किया भी गया तो लूट खसोट के अलावा कुछ नहीं हुआ क्षेत्र के एक-एक सड़क का दुर्दशा में जी रहे स्थानीय लोग बेबस और लाचार है लेकिन यह घटना सबको आंख खोल दिया है की अपनी अधिकार का बात नहीं करेंगे तो सही सलामत जी नहीं सकते हैं। कई ऐसे सड़क है जो ग्रामीण कार्य विभाग से होना है कई ऐसे सड़क भी है जो प्रधानमंत्री सड़क योजना से होना है लेकिन पता नहीं किस मनहूस का नजर लगा हुआ है जो विगत सालों से यह सड़क निर्माण नहीं हो रहा है हमारे यहां के जनप्रतिनिधि सांसद केवल दिल्ली से पत्र लिखते हैं लेकिन उस पर क्या पहला हुआ क्या कार्य चालू हुआ या नहीं हुआ उस या जनता से कोई वास्ता या तालुकात नहीं रखते हैं हमारे स्थानीय विधायक अक्सर कहते हैं लिख कर दे दिए हैं। सिर्फ लिखने से हमारे कष्ट दूर नहीं हो सकता है हमारी समस्याओं का निदान नहीं हो सकता है इसके लिए तत्परता के साथ जानताओ के दुख दर्द का हिस्सा बनना होगा वही स्थानीय समाजसेवी गुड्डू कुमार ने कहा हमारे पंचायत क्षेत्र को अधिकारी या विधायक या सांसद नकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हैं जिस बजह से सड़क की समस्या बना हुआ है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों भी अपने जिम्मेदारी को निष्पक्षता से नही करते हैं यह भी एक कारण है लेकिन इस बार हम सभी युवाओं ने संकल्प लिए है कि जो भी जनप्रतिनिधियों आयेगे पहले 5 साल का हिसाब लेंगे की हम जनताओ के लिए क्या किये हैं। अन्यथा वोट का पूर्ण बहिष्कार करेगे।वही समाजसेवी आलोक राज भूषण ने कहा पूर्वी या पक्ष्मी क्षेत्र का सड़क का दशा ऐसा है कि हल्का भी वारिश हो जाता है तो सड़क पर कही कही भर भर ठेहुना पानी तो कीचड़ का खिचड़ी बना रहता है जिससे आम आवाम को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है वही छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहा जनप्रतिनिधियों के नाम पर जो कोई भी है सभी जिम्मेदार हैं क्योकि मुखिया आपना समिति अपना जिला परिषद अपना विधायक अपना सांसद आपना अधीनस्थ योजनाओं को सही से धरातल पर उतारकर कार्य कराए तो कही सड़क की तो हॉस्पिटल की तो स्वस्थ्य का समस्या नही रहेगा ग्रामीण अमरजीत कुमार ने कहा हर जनप्रतिनिधियों के चमचे या बेलचे को लूटने से फुर्सत मिले तो न जनाताओ पर ध्यान जायेगा हर जनप्रतिनिधियों के पीछे बैठे दलाल के बजह से क्षेत्र का यह दुर्दशा है। सोनू कुमार अमरजीत कुमार भूषण कुमार मुकेश कुमार दिलखुश कुमार रूपेश कुमार रणवीर कुमार गब्बर पासवान चाँदवली यादव पंकज कुमार यादव बुच्ची बाबु यादव हरिओम ठाकुर राजा कुमार साह राज कुमार साह प्रदीप कुमार सहनी कृष्ण कुमार सिंह अरविन्द सहनी चंदन यादव प्रदीप कुमार गुप्ता चाॉदवली कुमार मुकेश यादव लट्टु यादव गुड्डू कुमार कन्हैया कुमार विश्वनाथ कुमार अनिल यादव सुशील यादव सुरेंद्र यादव गांगो शर्मा श्री कांत मुखिया संजय यादव राजकिशोर यादव दिलीप यादव पप्पू मुखिया दिलीप शर्मा सहित सैकड़ों युवाओं उपस्थित थे।