मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन प्रभावित

मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन प्रभावित

हर्ष राज कि रिपोट

खगड़या जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में देर रात्रि से हो रहे मूसलाधार बारिश से बाजार, गांव, टोला, मोहल्ला में जल जमाव हो गया है। हालांकि मुसला धार बारिश से तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश से पसराहा, दिन चकला, महद्दीपुर, झंझरा, सोंडिहा, बन्देहरा, कमरी, सतीश नगर आदि गांव में विभिन्न टोला मोहल्ला में सड़क पर जल जमा हो गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश होने के कारण महद्दीपुर बाजार व एसबीआई सोंडिहा में जाने वाली सड़क पर घुटने पर पानी जम गया है जिससे लोगों में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रमीण ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते सड़क पर ध्यान दिया गया होता तो आज जलजमाव की समस्य नही होती।

Leave a Comment

error: Content is protected !!