चिगड़ी सिमराहा पंचायत में जनताओ का दर्जनों समस्याओं के अहम विन्दुओं व मांगो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस व प्रेस रिलीज

ias coaching , upsc coaching

*चिगड़ी सिमराहा पंचायत में जनताओ का दर्जनों समस्याओं के अहम विन्दुओं व मांगो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस व प्रेस रिलीज*

मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने कहा एक दिवसीय दौरे पर अपने जन्मभूमि पहँचे त्रिभुवन कुमार और चिगड़ी सिमराहा पंचायत के दर्जनों मुख्य जनहितैसी समस्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किये हैं। वहीं समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए अनिवार्य हो गया जब समस्या के मुद्दे पर कुशेश्वरस्थान पंचायती राज पदाधिकारी दूरभाष पर समस्या से संबंधित जानकारी दिए तो उन्होंने स्पष्ट कहा कार्यालय कक्ष में आकर आवेदन दें निम्न समस्या के मुद्दे पर विगत दिन पूर्व हमारे पंचायत के मुखिया को मौखिक रूप से भी समस्या से रूबरू कराए हैं अब संवैधानिक प्रक्रिया आवेदन के माध्यम से अपने चिगड़ी सिमराहा पंचायत के दो दर्जन से अधिक समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय को पत्र समर्पित किये हैं। जिसका प्रतिलिपि पंचायत के मुखिया पंचायती राज पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल जिला अधिकारी दरभंगा जिला विकास पदाधिकारी दरभंगा पंचायती राज मंत्री बिहार प्रधान सचिव बिहार माननीय मुख्यमंत्री बिहार माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार को सूचनार्थ किये हैं निम्न मांग इस प्रकार है
*गांव:—- चिगड़ी*
1 चिगड़ी में सबीन यादव के घर से बच्चा बाबू यादव के दरवाजा के पास से होते संजीत यादव के घर तक
2 राजेन्द्र यादव के घर से दलित वस्ति राम टोली होए हुए तेजनारायण मुखिया के घर के बगल से जीवछ शाह के घर के बगल तक
3 मांझी टोल से वाटर बेज बांध के निचे से चिगड़ी मौजा के सीमाव्रती क्षेत्र तक
*:—टोल अकोनमा*
4 अकोनमा टोल लालन यादव के घर से अशोक यादव के घर तक
5 महिला मंडल भवन से नदी के किनारे होते हुए दलित बस्ती राम व सदा टोली होते हुए पलटन यादव के घर तक
*गांव:– सिमराहा*
06 पोखर पर दिलीप यादव के घर से पलटन यादव के घर तक
07 रामनाथ यादव गोहबर स्थान से नदी किनारे ठाकुर व शहनी टोल तक
08 पोखर दिलीप यादव के घर से चिमनी होते हुए सिमराहा बोहरबा सीमावर्ती तक
*गांव: – घोरदौर*
09 घोरदौर दिनेश्वर डीलर के घर से दलित बस्ती मुसहरी स्व विशेश्वर यादव के घर से आगे तक
10 पूर्व उप प्रमुख उमा शंकर पासवान जी के घर से विष्णुदेव साफि के घर तक
11 शंकर यादव के घर से महेन्द्र शाह के घर तक
12 जगदीश यादव के घर से रामबालक राम के घर तक
*गांव :– सनीचरा*
13 जगनारायण यादव के घर से स्वर्गीय धनराज यादव के घर तक
14 शिक्षक राजो यादव के घर से सनीचरा विद्यालय होते हुए ब्रह्मदेव पहलवान के घर तक
*गांव:–शाहपुर*
15 शाहपुर सरकारी स्कूल से महिसोत व चिगड़ी सिमराहा पंचायत के सीमा व्रती क्षेत्र शिबू यादव के खेत तक
16 जिला परिषद गुणेश्वर ठाकुर के घर से शाहपुर घोरदौर मुख्य मार्ग तक
17 लाल बिहारी शाह के घर से दलित वस्ति सादा टोल तक।
आगे:-
1 मध्य विद्यालय चिगड़ी का नया भवन निर्माण व बाउंड्री वॉल
2 सनीचरा प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री बाल
3 पंचायत क्षेत्र में शौचालय से वंचित परिवार को शौचालय निर्माण
4 चिगड़ी सिमराहा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण
5 चिगड़ी सिमराहा पंचायत में स्वक्षता हेतु कचरा प्रबंधन का ससमय निर्माण
6 चिगड़ी सिमराहा पंचायत मे शव दाह गृह निर्माण
7 चिगड़ी सिमराहा पंचायत के हर वार्ड में सरकार के द्वारा निर्धारित स्ट्रीट लाइट लगवाया जाय
8 हर घर में स्वच्छता हेतु डस्टबिन व सफाई कर्मी का बहाली
9 ठिठर चौक पर बस पड़ाव
पंचायत क्षेत्र में सभी कुआं का जीर्णोद्धार
10 पंचायत क्षेत्र के सभी पोखर का उगाही और सीढ़ी का निर्माण
12 पंचायत के सभी वार्ड में नल जल गली नली अधूरे परे को जल्द निर्माण किया जाय
13 वार्ड 09 में आंगनबाड़ी सेविका का बहाली
14 वार्ड 09 में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण
15 चिगड़ी वार्ड 10 में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के द्वारा संचालित करवाया जाय
16 चिगड़ी सिमराहा पंचायत के जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नही है निर्माण करवाया जाय।
17 संपूर्ण पंचायत के चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाय।
वही मनोज कुमार ने कहा उपरोक्त मांग एक पंचायत से जब प्रारंभ होगा तो पूरे कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के 32 पंचायत के युवाओं अपने-अपने पंचायत के विकास की मुद्दे पर संबंधित अधिकारी वह जनप्रतिनिधि से अनुरोध करेगे हम सभी का उद्देश्य संपूर्ण विधानसभा के युवाओं को जागरूक और अपने अधिकार के लिए सक्रिय और सजग होने के लिए प्रेरित करना
मनोज कुमार दिलखुश कुमार मुकेश कुमार रूपेश कुमार रणवीर कुमार साहित्य टीम उपस्थित थे।

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!