फुलहरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज झा के भाई का आकस्मिक निधन होने से शोक की लहर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत फुलहरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज झा के 55वर्षीय भाई राजू झा के आकस्मिक निधन होने से पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में शोक लहर फैल गई है ।बताया गया कि अचानक बीमार पड़ने पर उसे दरभंगा सिटी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जहाँ ब्रेन हेमरेज होने से निधन हो गया है उनको निधन होने पर सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद निरंजन सिंह लगमा के समाजसेवी व भाजपा नेता टुनटुन सिंह लगमा के गोपाल सिंह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्र मनी सिंह उर्फ कारु सिंह दिलीप सिंह उप प्रमुख रिंकू सिंह प्रखण्ड प्रमुख बिरजू साहू समेत कई लोगो ने शोक व्यक्त किया ।बताया गया कि वे बहुत ही शांत विचार धारा और मृदुल भाषी थे उनके निधन होने से उस जगह की भरपाई करना मुस्किल है ।