रोसड़ा को जिला बनाने के लिए युवा नेता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना 24वें दिन जारी
आज दिनांक 4/10/2023 को सिनेमा चौक स्थित टावर पर रोसड़ा को जिला बनाने के लिए युवा नेता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना 24वें दिन जारी है सभा की अध्यक्षता करते हुए युवा नेता वैभव रंजन कहा रोसड़ा को 30 वर्षों से तमाम राजनीतिक दलों ने रोसड़ा अनुमंडल वासियों को ठगा है चुनाव में सभी नेताओं ने रोसड़ा की जनता को आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई गई है। वही समाज सेवी मोहन पटवा ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा रोसड़ा की भोली भाली जनता अब नेताओं के घड़ियाली आंसू और चुनावी वादे को पूरी तरह जान गई है अब नेताओं के द्वारा किए गए चुनावी वादे पर पर जनता का भरोसा नहीं रहा आने वाले समय में जनता इन सभी झुठे नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी। वहीं धरना नेतृत्व कर्ता युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद ने कहा दुर्भाग्य है इस क्षेत्र का जो अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं वह सब बाहरी है इस क्षेत्र से उन लोगों का कोई वास्ता नहीं है इस क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधि का ना होना विकास में बाधक बना हुआ है इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं उन्हें अभी तक धरनार्थियों से मिलने का भी फुर्सत नहीं मिला। सन 1994 से रोसड़ा आपने विकास व सम्मान की बाट जोह रहा है। इस बार के होने वाले लोकसभा के चुनाव से पहले रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं दिया जाता है तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में रोसड़ा की जनता वोट का बहिष्कार करेगी। बताते चलें कि रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए सन 1994 से रोसड़ा अनुमंडलवासी लगातार रोसड़ा के सम्मान और अधिकार दिलाने हेतु आंदोलनरत है इससे पहले भी 2020 में युवा नेता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में 18 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना अनुमंडल कार्यालय के निकट दिया गया था लेकिन कोरोना महामारी आने के बाद धारणा को तत्काल स्थापित कर दिया गया था जो अब सिनेमा चौक पर युवा नेता के नेतृत्व में 24 में दिन धरना प्रदर्शन जारी है। धरना में मिश्रा विश्व बारूद, विकास कुमार सिंह, विकास प्रियदर्शी, दीपेश झा, विकास कुमार झा, मोहन पटवा, वैभव रंजन, केशव कुमार राय, गौतम कुमार, डाॅ. प्यारे मोहन, अर्जुन सिंह, कुणाल सिंह, मोहम्मद जावेद, विद्यानंद राम, गणेश पोद्दार, कन्हैया कुमार यादव, विनय कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।