सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड9के जनता को राशन लाने 3किलोमीटर जाने पर हो रही परेसानी

सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड9के जनता को राशन लाने 3किलोमीटर जाने पर हो रही परेसानी

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड9ग्राम सिबैया के उपभोक्ताओं को राशन लाने के लिये सिबैया ग्राम से 3किलोमीटर दूर सिंघिया मुख्यालय राजेन्द्र साफी के यहाँ जाना पड़ता है जिससे काफी परेसानी होता है लोगो का कहना है कि राशन का उठाव करने के लिये महीने में कई बार जाना पड़ता है जब जाता हूँ तो सर्वर काम नही करने के कारण फिंगर नही लगता है वापस लौटना पड़ता है जबकि टेम्पू से 60रु0 किराया भाड़ा लग जाता है एक बार आने जाने में।इसी सब परेसानी को देखते हुई इस वार्ड के लोगो ने सिबैया ग्राम के वार्ड9में संचालित डीलर पूनम देवी के यहाँ राशन दिलवाने की मांग सिंघिया के एमओ और रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी से किया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!