खाद बीज लेने वाले और पीएम सम्मान निधि योजना के लाभ पाने के लिये किसानों को कोडिनेटर ने जागरूक किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर सालेपुर और सिंघिया3 पंचायत में पदस्थापित कृषि समन्यवक धीरेंद्र कुमार ने किसान लोगो को खाद बीज लेने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के लाभ पाने के लिये जागरूक करने का काम किया है साथ ही डीजल अनुदान के बारे में भी बताया कि जल्द ही किसानों को लाभ दिलाने के लिये जांच पड़ताल कर आवेदन एवं फोटो ऊँचाधिकारी को अग्रेशित कर दी जायेगी
Post Views: 1,142