रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 27 वां दिन भी जारी है
आज दिनांक 7.10.2023 को रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 27 वां दिन भी जारी है धरना में उपस्थित सभी लोगों ने रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं दिए जाने बिहार सरकार के उदासीन रवैया के प्रति आक्रोश व्यक्त किया तथा स्थानीय स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई ना हीं वह धरनार्थियों से मिलने आए तथा कहा बाहरी जनप्रतिनिधि होने के वजह से रोसड़ा को न्याय नहीं मिल सका जिसके कारण गुस्साए लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तथा जनप्रतिनिधियों को चुनावी वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा इस बार हम लोग आर पार की लड़ाई के लिए बैठे हुए हैं रोसड़ा को जिला का दर्जा जब तक नहीं मिलता है तब तक हम लोग चैन की सांस नहीं लेंगे ना राजनेताओं को लेने देंगे इस बार जो भी बाहरी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए रोसड़ा आएंगे उन सब लोगों को खदेड़ने का काम रोसड़ा की जनता करेगी क्योंकि 30 वर्षों से उन लोगों ने रोसड़ा की जनता को जिला के नाम पर लॉलीपॉप दिखा कर ठगने का काम किया है। धरना में राम आधार यादव, सोनू कुमार राय, आदित्य कुमार झा, दीपक ठाकुर, अभिषेक कुमार, डाॅ. प्यारे मोहन, अर्जुन सिंह, अमित कुमार यादव, दिलीप दास, रवि किशन, विकास कुमार पोद्दार, शुभम कर्ण, भावेश भारद्वाज समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।